रणधीर प्रसाद वर्मा शहादत दिवस पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा - राष्ट्र सेवा ही सबसे बड़ा धर्म

 

 धनबाद । झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने रणधीर प्रसाद वर्मा के शहादत दिवस पर कहा है कि राष्ट्र सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। धनबाद के जांबाज शहीद एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा ने इसे बखूबी निभाया। वे एक बलिदानी थे। आज के युवा को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। उनके आदर्शों को आत्मसात करें. 3 जनवरी 2025 को शहीद एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा के 34वें शहादत दिवस समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने ये बातें धनबाद में कही. समारोह की अध्यक्षता सांसद ढुल्लू महतो ने की। राज्यपाल ने कहा कि शहादत को भूलने की जरूरत नहीं है. इसे याद रखने की जरूरत है. स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में झारखंड के लोगों का बड़ा योगदान रहा है. रणधीर प्रसाद वर्मा की शहादत झारखंड ही नहीं, पूरे देश के पुलिसकर्मियों के लिए अनुकरणीय है. पूरे देश के पुलिस वालों, युवाओं के लिए वे प्रेरणास्रोत हैं. राज्यपाल ने कहा कि रणधीर प्रसाद वर्मा ने पंजाब के आतंकवादियों से उस वक्त लोहा लिया था, जब देश में आतंकवाद चरम पर था. राष्ट्र निर्माण में रणधीर वर्मा जैसे बलिदानी पुलिस अधिकारी की बड़ी भूमिका है. उनकी शहादत गर्व की बात है. उनकी याद में भारत सरकार ने डाक टिकट तक जारी किया. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि उनको झारखंड आये अभी चंद माह ही हुए हैं. वह यहां के इतिहास को पढ़ रहे हैं. प्रगति की जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सही दिशा में जा रहा है. राष्ट्र की प्रगति में दूसरे राज्यों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. झारखंड का इतिहास भी बहुत गौरवशाली रहा है। मौके पर विधायक राज सिन्हा, पूर्व सांसद रीता वर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। सभी ने शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने